रविवार, 16 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 14.05.10
DIVINE MESSAGE - 13.05.10
बुधवार, 12 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 12.05.10
मंगलवार, 11 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 11.05.10
It may blow into your eye, causing agony deep.
(Kabir by K. C. Kanda)
तिनका कबहुं न निन्दिए, जो पायन तर होय।
कबहुंक उडि आंखन परै, पीर घनेरी होय॥
सोमवार, 10 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 10.05.10
(Sri Yukteswar Giri)
रविवार, 9 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 07.05.10
गुरुवार, 6 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 06.05.10
(Sri Ramakrishna)
बुधवार, 5 मई 2010
DIVINE MESSAGE - 05.05.10
If you want to win the world, abjure harsh speech.
(Tulsi by K. C. Kanda)
तुलसी मीठे वचन ते, सुख उपजत चहुं ओर।
वशीकरन यह मन्त्र है, तज दे वचन कठोर॥
DIVINE MESSAGE - 04.05.10
which all the world defrauds,
He who robs this selfish temptress,
deserves true applause.
(Kabir By K. C. Kanda)
माया तो ठगनी बनी ठगत फिरे सब देश।
जा ठग ने ठगनी ठगी तो ठग को आदेश॥
DIVINE MESSAGE - 03.05.10
शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 30.04.10
गुरुवार, 29 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 29.04.10
adopt humble ways,
Sweetness and humility, Rahiman,
always win the day.
रहिमन रिस को छौडि के, करौ गरीबी भेस।
मीठो बोलो नै चलो, सबै तुम्हारो देस॥
DIVINE MESSAGE - 28.04.10
treat him with warmth,
Who knows in what shape
God may show His form.
(Tulsi by K. C. Kanda)
तुलसी या संसार में, सबसे मिलिए धाय।
ना जाने किस भेस में, नारायण मिल जाय॥
DIVINE MESSAGE - 27.04.10
what is love? None knows,
True love is a ceaseless river
that for ever flows.
(Kabir by K.C. Kanda)
प्रेम प्रेम सब कोई कहे प्रीत न जाने कोय।
आठ पहर बहता रहे प्रेम कहावे सोय॥
सोमवार, 26 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 26.04.10
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 23.04.10
Swami ji simply replied, “Contentment can never make you idle. It is a sattvic virtue that propels man towards God, gives strength of mind and peace, checks unnecessary and selfish exertions, opens the inner eye of man and moves his mind towards divine contemplation. It transmutes the gross energy, viz., greed, that is forcing man towards selfish exertions, into spiritual energy. That man who is contented is full of Sattwa. He is more energetic now, turns out more work calmly with one-pointed mind. He is always peaceful. All the dissipated rays of the mind are collected now.”
गुरुवार, 22 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 22.04.10
बुधवार, 21 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 21.04.10
मंगलवार, 20 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 20.04.10
very few for others feel,
But they alone are loved and liked,
who work for others’ weal.
(Tulsi by K.C. Kanda)
आपु आपु कह सब भलो, अपन कहे कोई कोई।
तुलसी सब कह जो भलो, सुजन सराहहिं सोई॥
DIVINE MESSAGE - 19.04.10
from hurtful pride and hate,
It should soothe the listener’s heart
with its gentle grace.
(Kabir by K.C. Kanda)
ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय।
औरों को शीतल करे आपौ शीतल होय॥
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 16.04.10
गुरुवार, 15 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 15.04.10
बुधवार, 14 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 14.04.10
are alien to the inner peace,
Ram-devoted, selfless souls,
need not fear the stings of grief.
(Tulsi by K.C Kanda)
स्वारथ सुख सपनेहूं अगम, परमारथ न प्रवेश।
राम नाम सुमरत मिटहिं, तुलसी कठिन कलेश॥
मंगलवार, 13 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 13.04.10
सोमवार, 12 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 12.04.10
DIVINE MESSAGE - 09.04.10
be he a slave or sire,
Greater still is he, O Kabir,
who worships sans desire.
राजा, रानी, रंक सब, बड़ा जो सुमरे नाम।
कह कबीर बंदा बड़ा, जो सुमरे निष्काम॥
गुरुवार, 8 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 08.04.10
बुधवार, 7 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 07.04.10
मंगलवार, 6 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 06.04.10
सोमवार, 5 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 05.04.10
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2010
DIVINE MESSAGE - 02.04.10
गुरुवार, 1 अप्रैल 2010
बुधवार, 31 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 31.03.10
मंगलवार, 30 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 30.03.10
(Swami Sivananda)
सोमवार, 29 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 29.03.10
(Swami Sivananda)
शुक्रवार, 26 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 26.03.10
गुरुवार, 25 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 25.03.10
THE ATTAINMENT OF KNOWLEDGE IS USELESS.
(Swami Sivananda)
बुधवार, 24 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 24.03.10
FROM THE WAY HE SPEAKS,
A SURE INDEX OF THE MIND IS
OUR MODE OF SPEECH.
(Kabir by K.C. Kanda)
बाणी से पहचानिये साहू चोर की जात।
अन्दर की करनी सबै निकले मुंह की बात॥
मंगलवार, 23 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 23.03.10
GETS MULTIPLIED,
BUT IT REMAINS FIXED AS ONE,
IF NOT REPLIED.
आवत गाली एक है उलटे होत अनेक।
कहे कबीर नहीं उलटिये वही एक ही एक॥
सोमवार, 22 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 22.03.10
(Paramahansa Yogananda)
शुक्रवार, 19 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 19.03.10
(Swami Sivananda)
गुरुवार, 18 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 18.03.10
FEEL HIS PRESENCE.
बुधवार, 17 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 17.03.10
RAHIM WAS ABLE TO CROSS THE BAR,
THOSE BURDENED WITH THEIR BAGGAGE,
WERE LEFT IN MID-STREAM, TEMPEST-TOSSED.
भार झोंक के भाड़ में, रहीम उतरै पार।
पे डूबे मंझधार में, जिनके सिर भार॥
मंगलवार, 16 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 16.03.10
OF DIVERSE KINDS OF FOLK,
GREET THEM ALL WITH A SMILE,
IT’S A GATHERING IN A BOAT.
तुलसी इस संसार में. भांति भांति के लोग।
सबसे हस मिल बोलिए, नदी नाव संजोग॥
सोमवार, 15 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 15.03.10
AMONG THE NAMES, THE BEST IS GOD’S,
HUMILITY IS THE BEST OF VIRTUE,
PRIDE, THE GREATEST FAULT.
(Kabir by K.C. Kanda)
लेने को सत नाम है देने को अन्न दान।
तिरने को है दीनता डूबन को अभिमान॥
शुक्रवार, 12 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 12.03.10
(Swami Sivananda)
गुरुवार, 11 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 11.03.10
WITH YOUR INWARD FAITH,
AS A MIRROR REFLECTS IN TRUTH
THE GRACE AND FOIBLES OF YOUR FACE.
(Varind Kavi by K.C. Kanda)
देव सेव फल देत है, जाको जैसे भाय।
जैसो मुख पर आरसी, देखो सोई दिखाय॥
बुधवार, 10 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 10.03.10
WE FEEL EMBARRASSED WHEN THANKED FOR NAUGHT.
(Rahim by K.C. Kanda)
देनदार कोई और है, भेजत है दिन रैन।
लोग भरम हम पर धरै, यातें नीचे नैन॥
मंगलवार, 9 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 09.03.10
CONFIDENCE, SELF-RESPECT,
THESE FIVE VIRTUES MAKE A MAN PERFECT.
(Tulsi by K.C. Kanda)
पुन्य प्रीति पति प्रस्मतिउ। परमारथ पथ पांच।
लहहि सुजन परिहरहि खल, सुनहु सिखावन सांच।।
सोमवार, 8 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 08.03.10
HAS TORN THE WORLD TO BITS,
BUT THOSE FIRMLY ENTRENCHED
IN FAITH, NO SUCH RIFT ADMIT.
(Kabir by K.C. Kanda)
मोर तोर की जीवरी बंट बांधा संसार।
कबीरा क्यों दास बंधे जाके नाम आधार।।
शुक्रवार, 5 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 05.03.10
(Sri Yukteswar Giri)
गुरुवार, 4 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 04.03.10
(Swami Sivananda)
बुधवार, 3 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 03.03.10
HUMILITY AND OBEDIENCE ARE NECESSARY FOR DEVELOPING ADAPTABILITY. THAT EGOISTIC PROUD MAN FINDS IT VERY DIFFICULT TO ADAPT HIMSELF. HE IS ALWAYS IN TROUBLE. HE ALWAYS FAILS IN HIS ATTEMPTS. EGOISM AND PRIDE ARE TWO IMPORTANT AND INSURMOUNTABLE OBSTACLES IN THE WAY OF DEVELOPING ADAPTABLITY. ADAPTABILITY IS A STRONG CATGUT LIGATURE THAT LINKS PEOPLE IN BONDS OF UNBROKEN LOVE AND FRIENDSHIP. (Swami Sivananda)
मंगलवार, 2 मार्च 2010
DIVINE MESSAGE - 02.03.10
one adapts or fits himself with others. A man of
adaptability accomodates himself with others,
whatever their temperaments may be. This is a
most desirable habit or quality for success in life.
The vast majority of persons do not know how to
adjust themselves with others. Adaptability is a
peculiar knack or pluck to win the hearts of others,
and ultimately the battle of life, by a little bit of bending.
(Swami Sivananda)
शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 26.02.10
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 25.02.10
A MAN OF STATE AND WEALTH,
NONE BUT GOD HELPS A MAN,
SANS A FRIEND, STARVED OF PELF.
समय दसा कुल देखि कै, सबै करत सनमान।
रहिमन दीन अनाथ को, तुम बिन को भगवान।।
बुधवार, 24 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 24.02.10
IMPEL US TO WORK FOR OTHERS, BUT
RATHER THE IDEA OF SERVICE TO MAN,
RECOGNISING HIM TO BE THE VERITABLE
MANIFESTATION OF LORD SIVA.
(Sri Ramakrishna)
हमें करुणावश दूसरों के लिए कार्य नहीं करना है
परन्तु मनुष्य की सेवा का भाव होना चाहिए,
क्योंकि मनुष्य ही भगवान शिव का सत्-स्वरुप है।
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 23.02.10
FREE FROM EVIL DEEDS,
EVEN IN THE IRON AGE,
A BLISSFUL LIFE DOTH LEAD.
(Tulsidas by K.C. Kanda)
सत्यवचन मानस विमल, कपट रहित करतूति।
तुलसी रघुवर कृपा तें सकै न कलियुग धूरि।।
सोमवार, 22 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 22.02.10
AND A SHOWER OF RAIN,
ALL THE FOUR ARE BORN TO SERVE
WITHOUT AN EYE ON GAIN.
(Kabir by K.C.Kanda)
तरुवर सरवर संत जन चौथे बरसे मेह।
परमारथ के कारणे चारों धारें देह।।
DIVINE MESSAGE - 22.02.10
MAN IS WEAK AND VAIN,
GOD CAN CHANGE A MOUNT TO A HILL,
MAKE IT MOUNT AGAIN.
(Kabir by K.C. Kanda)
सांई से सब होत है बंदे से कुछ नांय।
राई से पर्वत करे पर्वत राई नांह।।
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 19.02.10
A SMILING AND CHEERFUL FACE. THIS WILL
GIVE YOU A GOOD PERSONALITY. PEOPLE WILL
LIKE YOU MUCH. HAVE AN AMIABLE NATURE,
A MODEST AND UNASSUMING TEMPERAMENT.
स्वभाव सदा खुशदिल होना चाहिए। चेहरे पर मुस्कान
और आनन्द खिला रहना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का
विकास होता है। खुशदिल व्यक्ति को सभी लोग
मानते हैं। प्रसन्नचित्त और सतत् मुस्कान के साथ-साथ
गम्भीरता, विचारशीलता, मर्यादा और प्रसंगशीलता
का पुट भी मिला रहना चाहिए।
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 18.02.10
WITH THE STRING OF PATIENCE TAUT,
ON TOP AN ARROW, PATIENCE-STEELED,
GOD WILL HELP YOUR CAUSE.
(Sheikh Farid by K.C. Kanda)
सब्र की मन में कमान हो, सब्र की ही हो डोर।
सब्र का ही जब तीर हो, ख़ालिक़ तेरी ओर।।
बुधवार, 17 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 17.02.10
BRINGS JOY UNTOLD,
WHEN A KING PERFUMES HIS ROBES,
FRAGRANCE FILLS THE COURT.
उत्तम जन के संग में, सहजै ही सुख-भास।
जैसे नृप लावे अतर, लेत सभा जन बास।।
(वरिन्द कवि)
मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 16.02.10
ALLOWING ONLY ONE TO PASS,
IF 'I' LIVES, GOD DEPARTS,
WHEN GOD ARRIVES, 'I' DISSOLVES.
रहिमन गली है सांकरी, दूजो ना ठहराहिं।
आपु अहै तो हरि नहीं, हरि तो आपुन नाहिं।।
सोमवार, 15 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 15.02.10
with humility and obedience, can influence millions.
The law of "like attracts like" operates in the physical
and mental planes. A man of strong personality need
not send invitations to people, they are attracted to him,
just as bees come and perch as soon as flowers blossom.
(Swami Sivananda)
अच्छे स्वभाव वाला व्यक्ति, जिसमें सेवा की भावना, चरित्र की
नम्रता और आज्ञाकारिता का पुट हो, वह लाखों को प्रभावित
कर सकता है। आप चाहे मानसिक विचारभूमि की बात
कहिए या स्थूल जगत् की, सभी जगह एक उभयनिष्ठ
नियम है कि समान स्वभाव और गुणशील पदार्थ एक-दूसरे
से प्रभावित हो जाते हैं। मजबूत व्यक्तित्व वाले इन्सान को
आत्म-प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं रहती, बल्कि भंवरे
जिस प्रकार फूल की और अपने-आप दोड़े जाते हैं, समाज
भी वैसे ही उसकी ओर आकर्षित होकर चला आता है।
शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 12.02.10
THESE ARE THE GAINFUL DEEDS,
SELFLESS SERVICE, MEDITATION,
ATTENDING SPIRITUAL MEETS.
तुलसी या संसार में, तीन वस्तु हैं सार।
इक सत्संग अरु हरिभजन, निस दिन पर उपकार।।
DIVINE MESSAGE - 11.02.10
IF YOU GET IT IN YOUR HEAD TO SLIT SOMEONE'S SOUL,
REMEMBER HE'LL SPARE YOU NOT, BEWARE HIS REVENGEFUL BLOW.
कहता हूं कह जात हूं कहा जो मन हमार। जाको गला तुम काट हो वह काटे तुम्हार।। (कबीर)
बुधवार, 10 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 10.02.10
DISCIPLINED LIFE BECOMES A GREAT AND
DYNAMIC PERSONALITY. EVEN IF HE SPEAKS
A SINGLE WORD, THERE IS POWER IN IT AND
PEOPLE ARE MAGNETISED. CHARACTER-BUILDING
IS OF PARAMOUNT IMPORTANCE IF A MAN WANTS
TO DEVELOP HIS PERSONALITY.
(Swami Sivananda)
जो व्यक्ति सत्यवादी और ब्रह्मचारी हो, समाज में उसकी
देवतुल्य प्रतिष्ठा होती है। ऐसा व्यक्ति एक शब्द भी बोले,
तो उसका अलग विशिष्ट प्रभाव तथा आकर्षण होता है।
यदि आप अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली और आकर्षक
बनाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम चरित्र का निर्माण कीजिए।
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 09.02.10
WHO DO NOT THINK OF GOD,
BOTH HERE AND HEREAFTER,
THEY WILL RUE THEIR LOT.
देख के उनको डर लगे, भूल गये जो नाम।
ढेरों दुख पायें यहां, आगे न कोइ मक़ाम।।
(शेख़ फरीद)
सोमवार, 8 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 08.02.10
BY CONTINUED PRACTICE OF RIGHT CONDUCT
HAS ALSO GOT A MAGNETIC PERSONALITY.
HE CAN INFLUENCE MILLIONS.
(Swami Sivananda)
यम और नियम के अभ्यास से जिस व्यक्ति ने नैतिक उन्नति
कर ली हो, उसकी आत्मा भी महान् और आकर्षक हो जाती है,
अर्थात् उसका व्यक्तित्व तेजस्वी हो जाता है।
वह लाखों को आत्म-प्रभावित कर सकता है।
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 05.02.10
ONE MUST LOVE ALL. NO ONE IS A STRANGER. IT IS GOD ALONE THAT EXISTS IN ALL BEINGS. NOTHING EXISTS WITHOUT HIM. NEVER THINK THAT YOU ALONE HAVE TRUE UNDERSTANDING AND THAT OTHERS ARE FOOLS.
(Sri Ramakrishna)
हमें सबसे प्रेम हो। कोई भी पराया नहीं है। केवल नारायण ही सब जीवों में बसते हैं। उसके सिवा कुछ भी नहीं है। कभी ऐसा विचार न करो कि केवल तुम ही समझदार हो और अन्य मूर्ख हैं।
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 04.02.10
FORGET ABOUT THE SURFACE SHOW,
YOU CANNOT SELL A DRY COW,
EVEN IF YOU TRUMPETS BLOW.
(Varind Kavi)
आडम्बर तजि कीजिए, गुण-संग्रह चित चाय।
छीर रहित गउ ना बिकै, आनिय घंट बंधाय।।
बुधवार, 3 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 03.02.10
HOLLOW BOAST DESPISE,
DOES THE DIAMOND EVER SAY:
MILLIONS IS MY PRICE?
(Rahim)
बड़े बड़ाई ना करैं, बड़ों न बोलैं बोल।
रहीमन हीरा कब कहै, लाख टका मेरो मोल।।
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010
(Swami Sivananda)
इस नश्वर शरीर के लिए कोई मोह नहीं करना चाहिए। इस शरीर के साथ संबंध जोड़ना तुम्हारे बंधन या मनुष्य-जीवनगत सभी दुखों और कष्टों का मूल कारण है। इस शरीर के दास न बनो, यह हर समय तुम्हारी आज्ञाओं का पालन करे, न कि तुम इसकी। न्यायपूर्वक कार्य तथा लोकोपकार के लिए शरीर को समर्पण करने के लए सदा सन्नद्ध रहें।
सोमवार, 1 फ़रवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 01.02.10
IGNORING TIME AND PLACE,
IS SINNING ON THE GANGA BANKS,
OR SIGHING BENEATH THE BLISSFUL SHADE.
(Tulsidas)
देश, काल, करता, करम, वचन विचार विहीन।
ते सुरतरु तर दारिदी, सुरसरि तीर मलीन।।
शुक्रवार, 29 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 29.01.10
IF YOUR SPEECH IS UNCONTROLLED,
IF YOUR WORDS ARE BITTER GALL,
AND YOUR TONGUE A SWORD.
साधु भये तो क्या भये जो नहि बोल विचार।
हने पराई आत्मा जीभ लिये तलवार।।
(कबीर)
गुरुवार, 28 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 28.01.10
(Swami Sivananda)
सफलता क्या है? क्या इसका अर्थ भौतिक खुशहाली और इस संसार में अधिक धन, परिवार की प्राप्ति है या कुछ और भी है? सफलता दो तरह की है, सांसारिक सफलता और आध्यात्मिक सफलता। यदि आप धनी और साधन-संपन्न है और आपके पास वह सब कुछ है जो भी यह संसार आपको दे सकता है, यह सांसारिक सफलता है। केवल यही प्रयाप्त नहीं है। क्योंकि यह संसार अपूर्ण है। तुम्हें आध्यात्मवाद के क्षेत्र और यथार्थवाद के पथ पर भी सफलता पाना आवश्यक है। तभी आप पूर्ण और अखण्ड सफलता पा सकोगे।
बुधवार, 27 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 27.01.10
(Swami Sivananda)
साधारण और प्राकृतिक जीवन जियो। अपने व्यवहार में ईमानदार बनो। अच्छे गुणों का विकास करो। बुद्धिमान व्यक्तियों की सभा में आश्रय लो। भगवान को याद रखो, उसके नाम का गुणगान करो, उसकी उपस्थिति को महसूस करो। अच्छा सोचो, सत्य बोलो और न्यायसंगत कार्य करो। संसार में रहते हुए पवित्र जीवन जीना सीखो। तब हर समस्या का समाधान हो जाता है। सभी दुःखों का अन्त हो जाएगा। तुम्हें जीवन के हर क्षेत्र और उपक्रम में सफलता मिलेगी। अपने हाथ में सफलता की कुंजी रखो और परम-सुख के द्वार खोलते जाओ।
सोमवार, 25 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 25.01.10
(Swami Sivananda)
लोग अपनी समझ खो चुके हैं और इस चेतन-विश्व में आत्म-भ्रमित होकर घूम रहे हैं। बुद्धिजीवी रिश्वत लेने और बेईमानी के विभिन्न साधनों द्वारा धन कमाने के चतुर साधन खोज निकालते हैं। हर तरफ भ्रष्टाचार है। दिलों से दया, स्हानुभूति, ईमानदारी और निष्कपटता समाप्त हो चुकी है। जब मन लालच, लालसा और बेईमानी से भरा हो, अन्तरात्मा की आवाज नष्ट हो जाती है। क्या इस वर्तमान दयनीय स्थिति को सुधारने का कोई उपाय है? हाঁ ऐसा है। हमें साधारण जीवन और उच्च विचारों को अपनाना होगा।
शुक्रवार, 22 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 22.01.10
(Swami Sivananda)
विज्ञान ने हमारे लिए क्या किया है? निस्संदेह इसने भौतिक धरात्तल पर ज्ञान के भण्डार को बढ़ाया है। परन्तु, यह ज्ञान, आत्मज्ञान की तुलना में मूल्यहीन मात्र है। सभी विज्ञान आत्मज्ञान पर आधारित हैं। हम विज्ञान और विज्ञानिकों के आभारी हैं, जो वर्षों तक बंद कमरों में बैठकर नई खोजों और अविष्कारों के लिए पूर्ण तन्मयता से कार्य करते हैं। इनसे हमें सुख-साधन प्राप्त होते हैं। लेकिन इन्होंने जीवन-यापन महंगा और विलासपूर्ण बना दिया है। मनुष्य अब अधिक विचलित है। आज की विलासिता के साधन कल की आवश्यकता बन जाते हैं। जीवन-यापन का स्तर बहुत ऊঁचा उठ गया है। कर्मचारी और अधिकारी जरुरतें पूरी करने के लिए झूठ बोलने और रिश्वत लेने से नहीं झिझकते।
गुरुवार, 21 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 21.01.10
(Swami Sivananda)
गृहस्थी अपने कर्तव्यों का पालन शास्त्रानुसार नहीं करते। गृहस्थियों की दिनचर्या में कई त्रुटियां हैं। वे सही आचरण नहीं अपनाते। वे सत्य नहीं बोलते। वे दूसरों की भावनाओं को चोट पहुঁचाते है। वे लालची, बेईमान और लालसी हैं। वे अपने दैनिक कर्तव्यों, जैसे अतिथि-सत्कार, दान आदि का निर्वाह नहीं करते। वे भौतिक जीवन बिताते हैं, इसीलिए वे आध्यात्मवाद में उन्नति नहीं कर पाते। उनका कोई नीतिगत प्रशिक्षण नहीं है। वे खाते हैं, पीते हैं और अपना मन बहलाते हैं। वे विलासी प्रवृति के अनुयायी हैं।
बुधवार, 20 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 20.01.10
विज्ञान और धर्म, राजनीति और धर्म - यह सभी अभिन्न हैं। साथ-साथ ही इनका विकास होता है। राजनीति ही आध्यात्मिक बीज की प्रफुल्लता के लिए धरती तैयार करती है। यदि देश की आर्थिक स्थिति सशक्त न हो, राजनीतिक हालत अच्छी न हो, शान्ति का माहोल न हो, जब लोगों के मन ही उद्विगण हों और जीवन की जरुरी वस्तुओं जैसे कि प्रयाप्त आहार और कपड़ा आदि का अभाव हो, तो आध्यात्मिक प्रचारक किस प्रकार अपने उपदेशों को समाज में प्रसारित कर सकेंगे।
मंगलवार, 19 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 19.01.10
(Swami Sivananda)
आत्मचेतना का अर्थ यह नहीं कि हम भौतिक जीवन की अवहेलना करें। पदार्थ तो परमात्मा का ही व्यक्त स्वरुप है। जिस तरह आग और तेज, हिम और शीतलता, पुष्प और सौरभ तथा शक्ति और शक्तिमान अभिन्न हैं, उसी प्रकार पदार्थ और उसके अन्दर विद्यमान शक्ति को अलग नहीं किया जा सकता। इस भौतिक लोक का जीवन आत्मचेतनामय जीवन का उपकरण है। संसार से परमोच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। पाঁच तत्व हमारे गुरु हैं। प्रकृति की गोद में पलकर ही मनुष्य अच्छी शिक्षाएं प्राप्त कर सकता है। आत्मचेतना की प्राप्ति के लिए जिन-जिन गुणों से व्यक्ति को सुसज्जित होना पड़ता है, उन सबका उपार्जन इसी भौतिक लोक में किया जा सकता है। गीता का भी यही उपदेश है कि संसार में रहते हुए आत्म-प्राप्ति की चेष्टा करें।
सोमवार, 18 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 18.01.10
(Swami Sivananda)
जीवन दो प्रकार का होता है, यथा भौतिक जीवन और चेतनात्मक जीवन। नृतत्त्व-शास्त्री तथा देहविज्ञानवादियों का कहना है कि सोचना, अनुभव करना, जानना, संकल्प करना, पचाना, मलादि वेगों का त्यागना, रक्तादि का संचरण, स्खलन आदि क्रियाओं से ही जीवन है। परन्तु इस प्रकार का जीवन शाश्वत नहीं है। इस जीवन में खतरे, दुःख, चिन्ताएঁ और घबराहट, व्याधियां पापादि अनेकों प्रतिक्रियाएं व्याप्त रहती हैं।अतः जिन महात्माओं ने इन्द्रियों और मन पर संयम स्थापित कर, त्याग, तपस्या और वैराग्य-साधना कर आत्ममय जीवन बिताया, उनको यह कहते तनिक भी झुंझलाहट नहीं हुई कि आध्यात्मिक जीवन ही शाश्वत है, जिससे पूर्ण शांति, परम् आनन्द, सच्चा सुख और संतुष्टि की प्राप्ति होती है।
शुक्रवार, 15 जनवरी 2010
DIVINE MESSAGE - 15.01.10
(Swami Sivananda)
जीवन क्या है? क्या केवल सांस लेना, भोजन को पचाना, मलमूत्रादि वेगों का त्याग करना, शरीर रचना और निर्माण के अन्य कार्यों का होना ही जीवन की परिभाषा का पूरक है? क्या केवल विचार करना, योजनाएं बनाना, विमर्श करना, नाम-यश आदि के लिए प्रयत्न करना ही जीवन की सिद्धि का बोधक है? क्या सन्तति-प्रजनन से जीवन का अर्थ स्पष्ट होता है? वैज्ञानिकों और नृतत्त्व के वैज्ञानिकों का जीवन-विषयक दृष्टिकोण अलग-अलग है। दार्शनिकों ने जीवन को दूसरे दृष्टिकोण से आँका है।
गुरुवार, 14 जनवरी 2010
DEVOTION TO GOD
भक्त सदा यह सोचता है कि वह भगवान् के हाथों का उपकरण मात्र है। जब कभी उसके जीवन में अच्छी या बुरी घटना घटती है तो वह कहता है, "ईश्वर ही सब कुछ हैं। वह मेरे अच्छे के लिए ही सब कुछ करते हैं। ईश्वर न्यायी हैं।" इस अभ्यास से वह जीवन की सभी परिस्थितियों और दशाओं में प्रसन्नचित रहता है। अपने अन्दर यह भाव जगाने से वह कर्तापन और भोक्तापन का विचार त्याग देता है और इस प्रकार कर्म के जटिल बन्धनों से अपने को मुक्त करता है। इस तरह वह पूर्ण और विकार-रहित शान्ति, परमानन्द, ज्ञान और अमरत्व को प्राप्त होता है। (स्वामी शिवानन्द)
बुधवार, 13 जनवरी 2010
GOD - 13.01.10
नित्य सुख और परम शान्ति, ईश्वर-प्राप्ति से ही प्राप्त की जा सकती है। यही कारण है कि विचारवान, बुद्धिमान साधक ईश्वर-प्राप्ति की चेष्टा करते हैं। ईश्वर की प्राप्ति हो जाने पर जन्म-मरण का चक्कर तथा उसके सहकारी दुःखों का नाश हो जाता है। पाঁचों इन्द्रियाঁ मनुष्य को हर दम भ्रमित करती रहती हैं। अपनी आঁखें खोलो। विवेक-बिद्धि से काम लो। ईश्वर के रहस्यों को समझो। भगवान् की सर्वव्यापकता की अनुभूति करो। उसकी निकटता का अनुभव करो। वह आपकी हृदय-गुहा में सर्वदा विराजमान है।
मंगलवार, 12 जनवरी 2010
GOD - 12.01.10
वह दयामय है। वह जीवों के कर्मों का फल देने वाला है। वह जीवों की प्यास को शीतल जल और रसान्वित फलों से बुझाता है। परमात्मा की शक्ति से तुम देखते, सुनते, चलते और काम करते हो। जो कुछ तुम देखते और सुनते हो, वह ईश्वर है। ईश्वर तुम्हारे हाथों द्वारा काम करता है और मुख द्वारा भोजन करता है। केवल अज्ञान और अहंकार के कारण तुम उसे भूल गये हो।
सोमवार, 11 जनवरी 2010
GOD - 11.01.10
उसकी सत्ता भूत, वर्तमान और भविष्य में निरन्तर रहती है। जगत् की परिवर्तनशील घटनाओं के मध्य वही एक अपरिवर्तनशील और निर्विकार है। संसार की सभी नश्वर वस्तुओं के मध्य वही अविनश्वर है। यह विश्व दीर्घकालीन स्वप्न के समान है। यह माया की बाजीगरी है। वह मायापति है। वह स्वतन्त्र है।
शुक्रवार, 8 जनवरी 2010
GOD - 08.01.10
ईश्वर सच्चिदानन्द (अस्तित्वपूर्ण, ज्ञानमय और केवलानन्द) है। ईश्वर सत्य है। ईश्वर प्रेम है। परमात्मा प्रकाशों का प्रकाश है। ईश्वर सर्वव्यापी बुद्धि और चैतन्य है। ईश्वर ही वह सर्वव्यापी शक्ति है, जो इस ब्रह्माण्ड का संचालन करती है और इसको सुव्यवस्थित भी रखती है। वह(परमेश्वर) इस शरीर और मन का आन्तरिक शासक(अन्तर्यामी) है। वह सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ और सर्वव्यापी है। वह सूत्रधार अर्थात तुम्हारे जीवन की डोरी को धारण करने वाला है। उसके छः गुण ज्ञान, वैराग्य, सौन्दर्य(माधुर्य), ऐश्वर्य, श्री और कीर्ति हैं। अतः वह भगवान कहलाता है।
गुरुवार, 7 जनवरी 2010
PRAYER FOR WORLD PEACE
GRANT US AN UNDERSTANDING AND FORGIVING HEART, BROAD TOLERANCE AND ADAPTABILITY. GRANT US THE INNER EYE OF WISDOM WITH WHICH WE WILL BEHOLD ONENESS OF THE SELF EVERYWHERE. MAY PEACE BE UNTO ALL!
MAY PROSPERITY BE UNTO ALL!
MAY HAPPINESS BE UNTO THE WHOLE WORLD!
OM PEACE! PEACE! PEACE!
हे दयामय प्रभु!
हमें क्षमाशील हृदय, विशाल सहिष्णुता,परस्पर समझ और अनुकूलता प्रदान करें। हमें आन्तरिक ज्ञान-चक्षु दें जिससे हमें हर ओर अपनी ही आत्मा के स्वरूप का दर्शन हो।
सब ओर शान्ति का वास हो!
सब ओर स्मृद्धि का वास हो!
समस्त विश्व में सुख का वास हो!
औम् शान्ति! शान्ति! शान्ति!
बुधवार, 6 जनवरी 2010
PRAYER FOR WORLD PEACE
MAY ABSOLUTE PEACE REIGN OVER THE WHOLE
WORLD! MAY ALL NATIONS AND COMMUNITIES
BE UNITED BY THE BOND OF PURE LOVE! MAY ALL
ENJOY PEACE AND PROSPERITY! MAY THERE BE
DEEP ABIDING PEACE THROUGHOUT THE
UNIVERSE! MAY WE ALL WORK TOGETHER
HARMONIOUSLY WITH THE SPIRIT OF SELF-
SACRIFICE FOR THE WELL-BEING OF THE WORLD!
MAY WE ALL DEVELOP COSMIC LOVE
AND UNIVERSAL BROTHERHOOD!
MAY WE SEE GOD IN ALL FACES!
हे पूजनीय प्रभु!
समस्त विश्व में सम्पूर्ण शांति का राज्य हो!
सब राष्ट्र और जातियां पूर्ण प्रेम के बंधन से एकत्रित हों!
सब शान्ति और स्मृद्धि का आनन्द लें!
समस्त ब्रह्माण्ड में स्थिर शांति रहे!
हम सब संसार की भलाई के लिए एकता और
स्वार्थ-रहित भावना से एक होकर कार्य करें!
हम पवित्र प्रेम और व्यापक भाईचारे को बढ़ावा दें!
हम सब में ईश्वर-दर्शन करें!
मंगलवार, 5 जनवरी 2010
PRAYER
THOU ART ALL-MERCIFUL LORD!
LET ME BE FREE FROM GREED, LUST,
EGOISM, JEALOUSY AND HATRED.
I MAY RADIATE JOY, PEACE AND BLISS
TO THE WHOLE WORLD. LET ME UTILISE
THIS BODY, MIND AND SENSES IN THY SERVICE
AND IN THE SERVICE OF THE CREATURES.
LET ME LOVE ALL AS MY OWN SELF!
SALUTATIONS UNTO THEE, O LORD OF COMPASSION!
हे प्रभु, अज्ञान को दूर करने वाले!
आप ही करूणा के सागर हैं! मुझे लोभ, वासना, अह्म,
ईर्ष्या और शत्रुता से मुक्त करो। मुझे समस्त विश्व में सुख,
शान्ति और आनन्द फैलाने की शक्ति दो। मैं अपने शरीर,
मन और बुद्धि से तुम्हारी और सृष्टि के जीवों की सेवा करूं।
मैं सबको अपना स्वरूप मान कर प्रेम करूं!
हे करूणा के सागर, मेरा तुम्हें बारम्बार नमस्कार है!
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 4 जनवरी 2010
PRAYER
REMOVE MY WEAKNESSES, DEFECTS AND
EVIL THOUGHTS. LET ME DEVELOP ALL
SUBLIME VIRTUES! MAKE ME PURE SO THAT
I MAY BE ABLE TO RECEIVE THY GRACE
AND BLESSINGS! THOU ART THE THREAD-
SOUL THAT CONNECTS ALL BEINGS.
THOU PERVADEST ALL, PERMEATEST AND
INTERPENETRATEST ALL THINGS OF THIS
UNIVERSE. LET ME REMEMBER THEE ALWAYS!
हे प्रभु, मेरे हृदय-निवासी!
मेरी कमजोरियों, अवगुण और दुर्विचारों को दूर करो।
मुझमें सब प्रकार के सद्गुण विकसित करो! मुझे पवित्र करो,
ताकि मैं आपकी करूणा और कृपा पाने योग्य बनूं!
आप ही सब आत्माओं के सूत्रधार हो जो सबको जोड़ते हो।
आपही समस्त ब्रह्माण्ड में व्यापक हैं और सबका आधार हैं।
मैं सदा आपका स्मरण करता रहूं!
शुक्रवार, 1 जनवरी 2010
PRAYER
THE PROTECTOR OF THIS WORLD.
SALUTATIONS UNTO THEE!
O BESTOWER OF JOY AND BLISS!
O SWEET LORD!
LET ME BE ABLE TO LOOK UPON
ALL BEINGS WITH EQUAL VISION.
LET ME BE FREE FROM IMPURITY AND SIN!
GIVE ME STRENGTH TO CONTROL THE MIND!
GIVE ME STRENGTH TO SERVE THEE
AND THE HUMANITY UNTIRINGLY.
LET ME REALISE THE TRUTH!
हे प्रभु, ब्रह्माण्ड के रचियता, संसार के रक्षक।
तुम्हें नमस्कार करता हूं!
हे प्रसन्नता और परमानन्द दाता! हे करूणामय प्रभु!
मुझे सब प्राणियों के प्रति समान दृष्टि प्रदान करो।
मुझे सब दोषों और पापों से मुक्त करो!
मुझे बुद्धि को संयम करने की शक्ति दो!
मुझे निरन्तर आपकी और
समस्त जीवों की सेवा करने की शक्ति दो।
मुझे सत्य का आभास हो!
गुरुवार, 31 दिसंबर 2009
HAPPY NEW YEAR
PROSPEROUS NEW YEAR 2010
MAY THE NEW YEAR ADD A NEW
BEAUTY AND FRESHNESS INTO YOUR LIFE
#
WITH WARM REGARDS AND LOTS OF LOVE
From
VIJAY ANANT & FAMILY 09815900159
788, SECTOR 16, PANCHKULA
बुधवार, 30 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 30.12.09
FOR TEN MINUTES BEFORE YOU GO TO BED.
THINK OF ALL ACTIONS, GOOD OR BAD,
THAT YOU DID DURING THE COURSE OF THE DAY.
THINK OF ALL THE MISTAKES THAT YOU
COMMITTED CONSCIOUSLY OR UNCONSCIOUSLY.
THE MIND BECOMES SUBTLE AND SHARP
BY THE PRACTICE OF INTROSPECTION.
(Swami Sivananda)
सोने से पहले दस मिनट तक आत्म-चिन्तन करो।
दिन भर में जो-जो अच्छे या बुरे कार्य किये हों,
उनको सोचो, उन सभी गलतियों को सोचो,
जिनको जान कर या अनजाने में किया हो।
मन के अन्दर के कार्यों का निरीक्षण करने से
मन सूक्ष्म और तेज होता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 28 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 28.12.09
GOD'S WILL PREVAILS,
THE MASTER MANIPULATES THE LYRE,
AS HE LIKES, PLAYS.
(Varind Kavi)
जो चाहो सोई करो, मेरो कछु न कहाव।
जन्त्री के कर जन्त्र हैं, भावै सोइ बजाव।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 25.12.09
WITHOUT KNOWING WHY. IF THIS COMES,
THERE IS NOTHING MORE TO DESIRE. ONE
ENDOWED WITH DEVOTION SAYS, "O LORD,
I DO NOT WANT RICHES, FAME, HEALTH,
HAPPINESS OR ANYTHING ELSE. GRANT THAT I
MAY HAVE PURE DEVOTION TO THY LOTUS FEET."
(Sri Ramakrishna)
ईश्वर ही एक ऐसी वस्तु है जिसे हम बिना जाने
प्रेम करते हैं। यदि ऐसा होता है तो इससे अधिक
कोई कामना नहीं रहती। भक्तियुक्त मनुष्य कहता है,
"हे प्रभु! मुझे धन-दौलत, मान-प्रतिष्ठा, सुख-शान्ति,
स्वास्थय अथवा अन्य कुछ भी नहीं चाहिये।
मुझे अपने कमलरूपी चरणों की पूर्ण भक्ति दो।"
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 24 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 24.12.09
THE FRUIT RESTS WITH FATE,
WE CAN ONLY THROW THE DICE,
AND NOT PREDICT ITS SHAPE.
निज कर क्रिया रहीम कह, सुधि भावी के हाथ।
पांसे अपने हाथ में, दांव न अपने हाथ।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 23 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 23.12.09
IF YOU SOW ACACIA SEEDS,
ITS A PROVEN TRUTH:
AS YOU SOW, SO SHALL YOU REAP.
(Tulsi)
करे बुराई सुख चहै, कैसे पावे कोय।
रोपे विरवा आक को, आम कहां से होय।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 22 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 22.12.09
GREED TAINTS THE MIND,
ANGER HAS THE SEED OF DEATH,
FORGIVENESS IS DIVINE.
(Kabir)
जहां दया तहां धर्म है जहां लोभ तहां पाप।
जहां क्रोध तहां काल है जहां क्षमा तहां आप।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 21 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 21.12.09
SOME THE SIGNS IGNORE,
YOUR DEEDS ALONE WILL SUPPORT
YOUR CASE, NOTHING ELSE AVAILS.
कुछ समझें सब ओर कुछ, फिरते बेपरवाह।
कर्म जो दुनिया में किये, बनते वही गवाह।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 18 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 18.12.09
HE WHO SPEAKS THE TRUTH AND PRACTISES
BRAHMACHARYA(CELIBACY) BECOMES A GREAT
AND DYNAMIC PERSONALITY. EVEN IF HE SPEAKS
A SINGLE WORD, THERE IS POWER IN IT AND
PEOPLE ARE MAGNETISED. CHARACTER-
BUILDING IS OF PARAMOUNT IMPORTANCE
IF A MAN WANTS TO DEVELOP HIS PERSONALITY.
(Swami Sivananda)
जो व्यक्ति सत्यवादी और ब्रह्मचारी हो, समाज में उसकी
देवतुल्य प्रतिष्ठा होती है। ऐसा व्यक्ति एक ही शब्द
क्यों न मुंह से निकाले, उसका अपना अलग, विशिष्ट और
महान प्रभाव तथा आकर्षण होता है। यदि आप अपने
व्यक्तित्व को उच्च, तेजस्वी, प्रभावशाली और आकर्षक
बनाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम चरित्र का निर्माण कीजिए।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 17 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 17.12.09
IT LEADS TO FATAL FEUDS,
PRINCES COMMIT FRATRICIDE
TO MONOPOLIZE THEIR RULE.
अभिलाषी इक बात के, तिनमें होय विरोध।
काज राज को राजसुत, लरत भिरत करि क्रोध।।
(वरिन्द कवि)
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
DIVINE MESSAGE - 16.12.09
THE TREE DOESN'T EAT ITS FRUIT,
THE GOOD AND WISE SPEND
THEIR WEALTH FOR THE PUBLIC USE.
तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान।
कहि रहीम पर काज हित, संपति संचहि सुजान।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 15 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 15.12.09
KICKING FROM THE FRONT AND HIND,
COMING IT MAKES US LOSE OUR HEAD,
GOING, LEAVES A BROKEN MIND.
दौलत की दो लात है, तुलसी निश्चय कीन।
आवत अंधकार करत है, जावत करमत अशीन।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 14 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 14.12.09
PROVIDED THAT YOU KNOW THE ART;
BEFORE YOU TURN YOUR THOUGHT TO SPEECH,
WEIGH EVERY WORD IN YOUR HEART.
(Kabir)
बोली तो अनमोल है जो कोई जाने बोल।
हृदय तराजू तोल कर तब मुख बाहर खोल।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 11.12.09
One should know how to behave and adjust
himself with other people. You must talk
sweetly and gently. This produces a
tremendous impression. You must be polite,
civil, courteous. You must treat others with
respect and consideration. He who shows
respect to others is respected in turn.
(Swami Sivananda)
दूसरों के साथ कैसे मिलना और कैसे व्यव्हार करना है
इसका ज्ञान भी जरुरी है. धीरे से बोलना चाहिए, मन
को प्रियकर ही बोलना चाहिए. ऐसे सवभाव से अमिट
प्रभाव का जन्म होता है. सज्जनता, मिलनसार स्वभाव
और नेक आदत का विकास करना चाहिए. दूसरों के साथ
मान और आदर का बर्ताव करना चाहिए. जो दूसरों का
आदर करता है, अवश्य दूसरों के आदर का पात्र बनता है.
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 10 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 10.12.09
RENOUNCE REVENGE AND WRATH,
THIS WILL ENSURE GOOD HEALTH
FOR YOU, NOTHING WILL IT COST.
बुरे का भी कीजै भला, मन में न गुस्सा आये।
देह रोगों से बची रही, पास से कुछ भी न जाये।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 9 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGES - 09.12.09
TEMPERS HOT AND RUDE, AS A DROP
OF WATER COOL, BOILING MILK SUBDUES.
(Varind Kavi)
मधुर बचन ते जात मिट, उत्तम जन अभिमान।
तनिक सीत जल सो मिटै, जैसे दूध-उफान।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 08.12.09
WE DO WHAT OUR FATE DICTATES,
RAVANA COULDN'T HAVE KIDNAPPED
SITA BUT FOR RAM'S DEER-CHASE.
जो रहीम भावी कतौं, होति आपुने हाथ।
राम न जाते हरिन संग, सीय न रावन साथ।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 7 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 07.12.09
SOURCE, BE IT HIGH OR LOW;
EVEN IF IT LIES IN MUD,
NO ONE LEAVES THE GOLD.
(Tulsidas)
उत्तम विद्या लीजिए, यद्यपि नीच पे होय।
पड़ो अपावन ठोर में, कंचन तजै न कोय।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 04.12.09
(Lord Budhha)
दानशील व्यक्ति मोक्ष का रास्ता पा लेता है। वह उस व्यक्ति की तरह होता है जो एक पौधा लगाता है और भविष्य में उसे छाया, फूल और फल प्राप्त होते हैं। दान का फल भी यही है। जो जरूरतमंदो की सहायता करता है उसकी खुशी भी ऐसी ही होती है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 3 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 03.12.09
(Swami Sivananda)
जो इस जीवन में महान बनना चाहते हैं, वे हमेशा साधारण घटनाओं तक में किसी विशेषता को लक्ष्य कर नोट कर सकते हैं। जब-जब मन में कुछ अच्छे विचार प्रकट हों, तुरंत उन्हें नोट-बुक में अंकित कर लिया जाए। यही आदत जीवन के सभी कार्यों और प्रयासों में सफलता की कुंजी है। इसका अभ्यास करो, अनुभव करो और सुखी रहो। एक व्यावहारिक मनुष्य बन जाओ।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
DIVINE MESSAGE - 02.12.09
BUT VICIOUS AT HEART,
ARE WORSE THAN STUPID
SIMPLETONS, UNCOUTH, UNTAUGHT.
मुख की मीठी जो कहें हृदय है कुर्मात आन।
कह कबीर तेहि लोग से रामू बड़ा सयान।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 1 दिसंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 01.12.09
AND SIPS OF WATER COOL,
DO NOT FEEL TEMPTED BY
THE OTHER'S SAVOURY FOODS.
(Sheikh Farid)
रूखी सूखी खाय के ठঁडा पानी पी।
देख पराई चोपड़ी मत तरसाइये जी।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 30 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 30.11.09
CANNOT LONG SURVIVE, YOU CANNOT PUT
A WOODEN VESSEL ON THE FIRE TWICE.
(Varind Kavi)
फेर नाहीं है कपट सों, जो कीजै व्यापार।
जैसे हांडी काठ की, चढ़ै न दूजी बार।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 27 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 27.11.09
BAD COMPANY CAN'T CORRUPT
A PURE AND NOBLE MIND, THE
SANDAL TREE REMAINS UNTAINTED,
EVEN IF SNAKE ENTWINED.
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करि सकल कुसंग।
चंदन विष व्यापत नहीं, लपटे रहत भुजंग।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 26 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 26.11.09
EVEN WITH AN INSECT. AS YOU PRAY TO
GOD FOR DEVOTION SO ALSO PRAY THAT
YOU MAY NOT FIND FAULT WITH ANYONE.
(Sri Ramakrishna)
कभी किसी में दोष न निकालो, किसी कीड़े में
भी नहीं। जैसे आप भगवान की भक्ति के लिए
प्रार्थना करते हैं, वैसे ही यह भी प्रार्थना करो
कि आप कभी भी किसी में दोष न निकालें।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 25 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 25.11.09
AND KINGDOM UNCONFINED,
WHAT USE YOUR WEALTH AND MIGHT,
IF DEATH HAUNTS YOUR MIND.
अरब खरब तक द्रव्य है, उदय अस्त तक राज।
जो तुलसी निज मरन है, सो आवे किस काज।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 24 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 24.11.09
NOR CUCKOO GIVES US OUGHT,
BUT CUCKOO, BEING HONEY-TONGUED,
CONQUERS EVERY HEART.
(Kabir)
कागा काको धन हरे, कोयल काको देत।
मीठे शब्द सुनाय के, जग अपना कर लेत।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
DIVINE MESSAGE - 23.11.09
AND SELF-SACRIFICE. LEAD A CONTENTED,
HAPPY LIFE. USE THIS BODY AS A BOAT FOR
CROSSING THE RIVER OF LIFE TO THE
OTHER SHORE OF IMMORTALITY AND
FEARLESSNESS.
(Swami Sivananda)
आत्म-निषेद्य, आत्म-त्याग और आत्म-बलिदान
के लिए सदा तैयार रहो। सन्तुष्ट और सुखी जीवन
व्यतीत करना सीखो। इस नौका-रूपी शरीर को
जीवन-रूपी नदी को पार करने के लिए,
दूसरा किनारा अर्थात मोक्ष की प्राप्ति के लिए
उपयोग करना चाहिए।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 20 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 20.11.09
IT IS A RUSE, A FRAUD,
HOW LONG CAN A BROKEN SHED
BEAR THE THUNDER BLAST?
(Shaikh Farid)
लोभ जहां, वहां नेह नहीं, झूठी मुहमल बात।
टूटा छप्पर कब तलक, सह पाये बरसात।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
www.groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 19 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 19.11.09
OF PEOPLE GOOD AND GREAT,
DEPENDING UPON THE TREE IT CLIMBS,
THE CREEPER TAKES ITS SHAPE.
( Varind Kavi)
रहे समीप बड़ेन के, होत बड़ो हित मेल।
सबही जानत बढ़त है, बृच्छ बराबर बेल।।
If interested in reading all previous messages also, click here:www.groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 18 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 18.11.09
THOSE WHO LOVE AND KISS THE POOR
DESERVE THE HIGHEST PRAISE,
REMEMBER HOW SUDAMA POOR
WAS BY KRISHAN EMBRACED!
जे गरीब पर हित करैं, ते रहीम बड़ लोग।
कहां सुदामा बापुरो, कृष्ण मिताई जोग।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
मंगलवार, 17 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 17.11.09
BE TRUE IN WORD AND DEED,
BOAST NOT ERE YOU ACHIEVE,
NO USE REPENTING AFTER
DOING THE DEED.
(Tulsidas)
जो कहिए सो कीजिए, पहले कह निरधार।
पानी पीकर पूछना, काहि न भलो विचार।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
सोमवार, 16 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 16.11.09
YOU MUST KNOW THE WAYS AND
MEANS TO APPROACH PEOPLE.
YOU MUST KNOW HOW TO TALK
WITH THEM AND HOW TO BEHAVE
TOWARDS THEM. BEHAVIOUR IS
MOST IMPORTANT. AN ARROGANT,
STUBBORN AND SELF-WILLED MAN
CAN NEVER BECOME A MAN OF
STRONG PERSONALITY.
(Swami Sivananda)
किसी व्यक्ति से मिलना हो तो मिलने का ढ़ंग
अवश्य जान लेना चाहिए। दूसरों से किस प्रकार
बात करनी है और कैसा व्यवहार करना है -
यह समझना बहुत जरूरी है। व्यवहार कुशलता
एक अनिवार्य सद्गुण है। दम्भी, हठी, आत्ममन्य
व्यक्ति कभी भी अच्छे स्वभाव का उपार्जन नहीं कर सकता।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 13 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 13.11.09
KABIRA, BE THOU HUMBLE
LIKE THE LOWLY GRASS,
TALL GRASS WILL WILT AND WITHER,
THE DWARF GRASS WILL LAST.
कबीरा नन्हे हो रहो, जैसी नन्ही दूब।
सभी घास जल जायेंगे, दूब खूब की खूब।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 12 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 12.11.09
the giver. Give everything and look for
no return. Give love, give help, give service,
give any little thing you can. Make no
conditions and none will be imposed.
Let us give out of our own bounty,
just as God gives to us.
(Swami Vivekananda)
संसार में हमेशा देने वाले का स्थान लें।
सब कुछ दे दो और बदले में कुछ न चाहो।
प्यार दो, सहायता दो, सेवाएं दो, हर छोटी से
छोटी वस्तु दे दो जो भी दे सकते हो। कोई
भी शर्त लागू न करो। हम अपने हिस्से का
सब कुछ दे दें, जैसे भगवान हमें देते हैं।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 11 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 11.11.09
CAUSE, DO NOT SEEK REVENGE,
KISS YOUR ENEMY'S FEET, FAREEDA!
PURSUE YOUR NOBLE END.
फरीदा! कुछ न कहो उन्हें, करें जो तुम पर वार।
चूमो उनके पांव को, पहुंचो अपने द्वार।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 10 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 10.11.09
REALISATION OF ATMIC UNITY(OF SOUL)
OR ONENESS OF LIFE OR FEELING OF
SAMENESS EVERYWHERE.
(Swami Sivananda)
आत्मिक एकता या जीवन का एकत्व या
अद्वैत-दर्शन के लिए नैतिकता ही दृढ़ आधार है
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 9 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 09.11.09
ERE YOU UNDERTAKE A TASK,
IT'S A SAYING, WISE AND OLD:
CUT YOUR COAT TO MATCH YOUR CLOTH.
(Varind Kavi)
अपनी पहुंच बिचारिकै, करतब करिये दौर।
तेते पांव पसारिये, जेती लांबी सौर।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 6 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 06.11.09
SET YOUR MIND AT EASE,
IF YOU ARE DESIRE-FREE,
YOU ARE A KING INDEED.
(Rahim)
चाह गई चिन्ता मिटी, मनुआ बेपरवाह।
जिनकों कुछ न चाहिए, वे साहब के साह।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 5 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 05.11.09
DEATH; COMPASSION IS THE SOUL OF
RELIGION; FORGIVENESS, GOD'S BREATH.
(Tulsidas)
जहां क्रोध तहां काल है, जहां लोभ तहां पाप।
जहां दया तहां धर्म है, जहां क्षमा तहां आप।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 4 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 04.11.09
GREED, THE GREATEST CRIME;
KNOWLEDGE IS THE WEALTH UNMATCHED,
MIND THE SACRED SHRINE.
(Kabir)
लोभ सरिस अवगुण नहीं, तप नहीं सत्य समान।
तीर्थ नहीं मन शुद्धि सम, विद्या सम धनवान।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 3 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 03.11.09
ACT LIKE A SAGE,
LOOK WITHIN YOUR HEART,
DOWNWARD CAST YOUR GAZE.
(Sheikh Farid)
अक़्लमंद है तू अगर, लिख मत काले लेख।
सर नीचा रख कर सदा, अपने अन्दर देख।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 2 नवंबर 2009
DIVINE MESSAGE - 02.11.09
MY GOOD WISHES TO ALL OF YOU
CHARACTER GIVES A STRONG
PERSONALITY TO A MAN. PEOPLE RESPECT
A MAN WHO HAS GOOD CHARACTER.
MORAL PEOPLE COMMAND RESPECT
EVERYWHERE. HE WHO IS HONEST,
SINCERE, TRUTHFUL, KIND AND LIBERAL-
HEARTED, ALWAYS COMMANDS RESPECT
AND INFLUENCE AT THE HANDS OF PEOPLE.
(Swami Sivananda)
चरित्र, इन्सान को ठोस और शक्तिमय व्यक्तित्व
प्रदान करता है। चरित्रवान् व्यक्ति जहां कहीं रहे,
आदर के भागी बन कर रहते हैं। जो व्यक्ति पवित्र
मन, सत्यशील, सत्यवादी, दयालु, उदार-हृदय हैं,
वह दूसरों को शीघ्र ही प्रभावित करता है और
दूसरों के आदर का पात्र भी जल्दी ही बन जाता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 30.10.09
IF SPOKEN OUT OF PLACE,
SOUNDS OF LOVE IN TIMES OF WAR,
UNWELCOME MUSIC MAKE.
(Varind Kavi)
नीकी पै फीकी लगे, बिन अवसर की बात।
जैसे बरनत युद्ध में, नहिं सिंगार सुहात।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 29.10.09
DON’T GRUMBLE OR BEWAIL,
THINGS WILL STRAIGHTEN OUT
THEMSELVES, LET BETTER TIME PREVAIL
(Rahim)
अब रहीम चुप करि रहउ, समुझ दिनन का फेर।
जब दिन नीके आई है, बनत न लगि है देर।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 28.10.09
VANITY IS THE EVIL'S SEED,
ABANDON NOT COMPASSION
AS LONG AS YOU BREATHE.
दया धर्म का मूल है, पाप मूल अभिमान।
तुलसी दया न छोडिए, जब लग घट में प्राण।।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 27.10.09
I HAVE NOTHING TO CALL MY OWN,
ALL IS YOURS, O LORD,
IF I RETURN WHAT YOU GAVE,
I INCUR NO LOSS.
मेरा मुझमें कुछ नहीं, जो कुछ है सो तेरा।
तेरा तुझको सोंपता, क्या लागे है मेरा।
(संत कबीर)
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 26 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 26.10.09
KEEP YOURSELF ALWAYS OCCUPIED
IN DOING VIRTUOUS ACTIONS AND THE
STUDY OF RELIGIOUS BOOKS. YOU CAN
THEREBY CULTIVATE GOOD AND SUBLIME
THOUGHTS. DESTROY RANDOM THINKING.
(Swami Sivananda)
व्यर्थ के चिन्तन से शक्ति नष्ट होती है। अपने को सदा
धार्मिक कार्यों और धार्मिक पुस्तकों में संलग्न रखो।
वहीं से तुम अच्छे और पवित्र विचारों की शिक्षा
पा सकते हो। व्यर्थ चिन्तन को त्याग दो।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 23.10.09
THOUGH HE LIVES AT A LONG DISTANCE,
BY GOOD THOUGHTS . YOU MUST NOT
ALLOW ANY EVIL THOUGHT TO ENTER
YOUR MENTAL FACTORY. AVOID USELESS
AND BASE THINKING, AND RESERVE
OR CONSERVE YOUR MENTAL ENERGY.
(Swami Sivananda)
एक अच्छा मनुष्य यदि अपने मित्र से दूर रहता
है तब भी वह अपने मित्र को अच्छे विचारों द्वारा
सहायता पहुंचा सकता है। सच तो यह है कि
अपने अन्दर किसी भी दुर्विचार को आश्रय नहीं
देना चाहिए। सदा अपने विचारों का निरीक्षण
कर, व्यर्थ और निम्न विचारों को दूर हटाया
जाय और मानसिक शक्ति की सुरक्षा की जाय।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 22.10.09
PRODUCING PURE SATTVIC THOUGHTS
BY PROTRACTED MENTAL DISCIPLINE,
DIETETIC ADJUSTMENTS, REPETITION OF
GOOD SLOKAS WITH MEANING, GOOD
COMPANY, STUDY OF DIVINE BOOKS, JAPA,
MEDITATION, PRANAYAMA, PRAYER, ETC.
(Swami Sivananda)
प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह मानसिक शिष्टाचार,
शुद्ध आहार, सत्यभाषण, सत्संगति, धार्मिक पुस्तकों
का अध्ययन, जप, ध्यान, प्राणायाम और प्रार्थना
का अभ्यास कर सात्विक विचारों को उत्पन्न
करने की शक्ति का विकास करे।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 21 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 21.10.09
ARROWS FROM THE MENTAL FACTORY
TOWARDS THE PERSON AIMED AT, HARMS
THE INDIVIDUAL, SETS UP DISCORD AND
DISHARMONY IN THE THOUGHT-WORLD,
AND COMES BACK AGAIN TO THE SENDER
AND HARMS THE SENDER ALSO.
(Swami Sivananda)
व्यक्ति के मानसिक कारखाने से घृणा या क्रोध का
विचार लोगों की ओर बाण-सन्धान करता है,
व्यक्ति को हानि पहुंचाता है, विचार-जगत में विरोध
और फूट फैलाता है और फिर भेजने वाले के पास
ही लौटता है और उसको भी चोट पहुंचाता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 20.10.09
JEALOUSY AND SELFISHNESS, PRODUCE
DISTORTED IMAGES IN THE MIND AND
CAUSE CLOUDING OF UNDERSTANDING,
PERVERSION OF INTELLECT, LOSS OF
MEMORY, AND CONFUSION IN THE MIND.
(Swami Sivananda)
कामुक विचार, घृणा की भावना, द्वेष और स्वार्थ के विचार
- मन में विकारों का रूप धारण कर लेते हैं, जिनके कारण
बुद्धि और समझ में विकार आ जाता है, स्मरण शक्ति का
ह्रास होने लगता है और मन में भ्रम उत्पन्न हो जाता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 19 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 19.10.09
(Swami Sivananda)
प्रायः दो व्यक्तियों में अनबन हो जाया करती है। एक, दूसरे के मतलबों को ठीक से नहीं समझ पाता। अतः घनिष्ट मित्रों में भी एक पल में तनाव और झगड़ा हो जाता है। मित्रता अधिक समय तक नहीं निभती। प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे के विचारों के स्फुरण के साथ मेल रखे; तभी एक, दूसरे को आसानी से समझ सकता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 15.10.09
EVERY MAN HAS GOT HIS OWN MENTAL WORLD,
HIS OWN MODE OF THINKING, HIS OWN WAYS
OF UNDERSTANDING THINGS, AND HIS OWN
WAYS OF ACTING. JUST AS THE FACE AND
VOICE OF EVERY MAN DIFFER FROM THOSE
OF ANOTHER MAN, THE MODE OF THINKING
AND UNDERSTANDING ALSO DIFFERS.
(Swami Sivananda)
प्रत्येक व्यक्ति का सोचने, समझने और काम करने
का अपना तरीका होता है। जिस तरह एक व्यक्ति
की आकृति और स्वर दूसरे से भिन्न हुआ करती है,
उसी तरह विचारों और समझ में भी अन्तर होता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
बुधवार, 14 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 14.10.09
CHEERFULNESS. IMAGINE THE ADVANTAGES
OF CHEERFULNESS. BEGIN TO SMILE AND
LAUGH SEVERAL TIMES. SING SOME TUNES
THAT CAN ELEVATE YOU QUICKLY. SINGING
IS VERY BENEFICIAL TO DRIVE OFF GLOOM.
THE DEPRESSION WILL VANISH SOON.
यदि तुम दुःख की भावना से संतप्त हो, तो आनन्द की बातें
सोचो। आनन्द से क्या-क्या लाभ होते हैं, वह सोचो। मुस्कुराना
आरम्भ करो और अनेकों बार हंसो। कुछ राग अलाप करो,
जिससे तुममें प्रफुल्लता आयेगी। विषाद दूर करने के लिए
गाने से बहुत लाभ मिलता है। शीघ्र ही विषाद दूर हो जाता है।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 13.10.09
ADVANTAGES OF CELIBACY. IF THERE
IS MOHA(INFATUATION), THINK OF
DISCRIMINATION AND ATMIC VICHARA.
यदि काम-भावना उपद्रव कर रही है
तो ब्रह्मचर्य के लाभों की सोचो।
यदि मोह प्रबल है तो विवेक और
आत्म-विचार के संबंध में सोचो।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
सोमवार, 12 अक्टूबर 2009
DIVINE MESSAGE - 12.10.09
THINK OF COURAGE AND SO ON.
WHEN COURAGE IS DEVELOPED,
FEAR VANISHES AWAY BY ITSELF.
यदि कायरता सबल है तो साहस की बातें सोचो।
जब साहस का विकास हो गया तो
भय अपने आप ही चला जायगा।
If interested in reading all previous messages also, click here:
http://groups.google.com/group/anant-sevashram
शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2009
बंजारानामा - 'नज़ीर' अकबराबादी
तू ऊंचे कोट उठाता है, वां गोर गढ़े ने मुंह खोला
क्या रैनी, ख़दक़, रंद बड़े, क्या बुर्ज, कंगूरा अनमोला
गढ़, कोट, रहकला, तोप, क़िला, क्या शीशा दारू और गोला
सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा
हर आन नफ़े और टोटे में, क्यों मरता फिरता है बन-बन
टुक ग़ाफ़िल दिल में सोच जरा, है साथ लगा तेरे दुश्मन
क्या लौंडी, बांदी, दाई, दिदा, क्या बन्दा, चेला नेक-चलन
क्या मस्जिद, मंदिर, ताल, कुआं, क्या खेतीबाड़ी, फूल, चमन
सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा
जब मर्ग फिराकर चाबुक को, ये बैल बदन का हांकेगा
कोई ताज समेटेगा तेरा, कोइ गौन सिए और टांकेगा
हो ढेर अकेला जंगल में तू, ख़ाक लहद की फांकेगा
उस जंगल में फिर आह 'नज़ीर', इक तिनका आन न झांकेगा
सब ठाठ पड़ा रह जावेगा जब लाद चलेगा बंजारा
यदि आप सभी संदेश पढ़ना चाहते हैं, यहां देखें-
http://groups.google.com/group/anant-sevashram